बागेश्वर: नाले में बच्ची का शव मिलने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बागेश्वर‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बागेश्वर के सातरतबे में नेपाली मूल की छोटी बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज-

शनिवार की शाम को सातरतबे में नेपाल निवासी देव सिंह की पुत्री सृष्टि (02) का शव नाली में पड़ा मिला था। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल ढकरियाल ने बताया कि बच्ची के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।