बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के विख्यात बागनाथ धाम को और विकसित किए जाने की योजना है।
बागनाथ धाम को विकसित करने की योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तीर्थ यात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान (प्रसाद) के तहत बागेश्वर के विख्यात बागनाथ धाम को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने की योजना है। इसके लिए उनचास करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
सौंदर्यीकरण का होगा कार्य
जिसमें यह भी बताया गया है कि क्षयोजना के तहत आस्थापथ, पुल निर्माण, बागनाथ मंदिर का रासायनिक उपचार, घाटों का सौंदर्यीकरण समेत होंगे कई कार्य होंगे।