बागेश्वर: मोटर मार्ग में चल रहे डामरीकरण‌ की मिक्सर मशीन को अराजक तत्वों ने 40 मीटर गहरी खाई में फेंका

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कठपुड़ियाछीना-रैखोली मोटर मार्ग में डामरीकरण का काम चल रहा है।

डामरीकरण मशीन फेंकी-

जिस पर कुछ अराजक तत्वों ने बाधा पहुंचाने का कार्य किया है। बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों ने डामरीकरण की मिक्सर मशीन को करीब 40 मीटर गहरी खाई में फेंक दिया।‌ पीएमजीएसवाई के तहत बन रही कठपुड़ियाछीना-रैखोली मोटर मार्ग में इन दिनों डामरीकरण और चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।

दोषियों को सजा दिलाने की मांग-

जिसके बाद‌ ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत कर इस मामले की जांच करने की मांग की है और दोषियों को सजा दिलाने की भी मांग की है।