बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के कपकोट में केदारेश्वर मैदान को जाने वाले मार्ग पर देशी शराब की दुकान खोलने को लेकर लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है।
कहीं यह बात
जिस पर शनिवार को छात्रसंघ के सदस्यों और लोगों ने दुकान के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब की दुकान का लाइसेंस भराड़ी बाजार के नाम पर है लेकिन मनमाने तरीके से दुकान केदारेश्वर मैदान को जाने वाले मार्ग पर खोली गई है। कहा कि इस मार्ग से सुबह से शाम तक लोग आवाजाही करते हैं। मार्ग में शराब की दुकान खुलने से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।
आंदोलन की चेतावनी
वहीं छात्रसंघ पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों ने दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। साथ ही ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह लोग रहें मौजूद
वहां छात्रसंघ अध्यक्ष रजनी कुंवर, गणेश ऐठानी, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक गढि़या आदि मौजूद रहे।