बागेश्वर: बारिश के बाद गिरी बिजली, फुंके दस ट्रांसफार्मर

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है। बारिश का दौर है। वहीं जिले में बीते शुक्रवार की शाम को दस ट्रांसफार्मर फुंकने की खबर है।

बारिश से जनजीवन प्रभावित

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में कांडा तहसील क्षेत्र के जेई मदन जोशी ने बताया कि क्षेत्र में बिजली गिरने से खुनौली, रावतसेरा, सिमकूना और झांकरा गांव में ट्रांसफार्मर फुंक गए। इस कारण इन गांवों की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।