आज दिनांक 02 अप्रैल 2023 को समय 04:31 बजे फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना मिली कि मोटा सिमल गरूड़ रोड में घांस के लुट्टों में आग लगी है। प्राप्त सूचना पर अविलम्ब फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए तो आग मेन रोड से लगभग 250 मीटर नीचे चिड़िया नोला ग्राम बहुली में विनोद सिंह परिहार पुत्र भुवन सिंह परिहार के 6-7 घांस के लुट्टों में लगी थी।
फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई
फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया तथा अत्यधिक नुकसान होने से व फैलने से बचाया गया उक्त अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।
घटनास्थल में गई टीम का विवरण
1.Lfm त्रिलोक राम
2.चालक चन्द्र प्रकाश
- Fm राजेन्द्र तिरुवा
- FM केदार सिंह
- FM जितेंद्र पाल