बागेश्वर: हिमालय ट्रस्ट की ओर से आयोजित हुआ कौशल दीक्षांत समारोह, वितरित किए प्रमाण पत्र

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर‌ के गरूड़ में जन शिक्षण संस्थान और हिमालय ट्रस्ट की ओर से कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।

मेहनत के लिए लगन जरूरी

जिसमें प्रशिक्षण के बाद 60 लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को जेएसएस ने कंप्यूटर कोर्स , ड्रेस डिजाइनिंग , ब्यूटी कल्चर हेल्थ केयर और क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस हेम पांडे ने कहा कि लगन हो तो बिना कोचिंग के भी आईएएस बना जा सकता है।

यह लोग रहें शामिल

दीक्षांत समारोह में शासकीय अधिवक्ता कुंदन धपोला, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी, नवीन ममगई , दीक्षा बिष्ट, हिमालय ट्रस्ट के सदस्य सदन मिश्रा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधान कविता गोस्वामी, जेएसएस के नरेंद्र खेतवाल, चंदू नेगी, रेनू कठायत, प्रदीप गुरुरानी, दीक्षा तिवारी, सौरभ गंधर्व आदि ने विचार रखें।