बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक गोशाला में गुलदार के शावक मिलने से वह हर जगह चर्चा का विषय बनें हुए हैं।
गोशाला में दिखें शावक
मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील में बंद पड़े मकान में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इस दौरान मादा गुलदार के तीन शावक खेलते हुए दिखाई दिए। जिन्हें देखकर लोग अपने को रोक नहीं पाए और उनसे दुलार करने लगे। यहां लोगों की आवाजाही नहीं थी। जिस कारण गुलदार ने गौशाले को सुरक्षित स्थान बना लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों गांव के आसपास गुलदार की धमक देखने को मिल रही थी, जिससे वो काफी दहशत में हैं।
गुलदार के शावकों को न छेड़ें
इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मादा गुलदार तीन में से दो शावकों को अन्यत्र ले गई है। वहीं एक शावक अभी भी घर में है। घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह गुलदार के शावकों के साथ छेड़छाड़ न करें। इससे गुलदार हिंसक हो सकती है।