बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिलाधिकारी के निर्देश के बाद उपजिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया।
इन जगहों पर किया औचक निरीक्षण
जिसमें अधिकारियों ने धौलीनाग फिलिंग स्टेशन मुस्योली कांडा, बजरंग ऑयल्स बैजनाथ, ईष्टदेव फिलिंग स्टेशन द्वारसों एवं बजरंग फ्यूल्स आरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पेट्रोल पंपों में तेल की उपलब्धता एवं गुणवत्ता, महिला एवं पुरुष प्रसाधन साफ-स्वच्छ होने व पीने का स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं वाहनों के लिए उपलब्ध हवा मशीन होने की जांच की। निरीक्षण में धौलीनाग फिलिंग स्टेशन मुस्योली में पर्याप्त मात्रा में तेल की उपलब्धता न होने, प्रसाधन में सफाई न होने एवं पानी की व्यवस्था नहीं होने पर पंप स्वामी को अर्थदंड से दंडित किया गया।
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
इस दौरान एक पेट्रोल पंप संचालक पर अर्थदंड लगाया गया। इस पंप में पर्याप्त मात्रा में तेल नहीं होने व पानी की उचित व्यवस्था नहीं मिली। उन्हें चेतावनी दी कि यदि दोबारा इस तरह की लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर निरीक्षण के दैरान पूर्ति निरीक्षक रवींद्र कुमार बिष्ट, परविंद नेगी, दीपक चंद्र, प्रकाश कांडपाल आदि मौजूद रहे।