बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गरुड़ (बागेश्वर)। टीट बाजार में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए।
सड़क हादसे में तीन घायल
थाना बैजनाथ से मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु बसवाल 20, चंदन बोरा 21 निवासी भगरतोला अपने गांव से टीट बाजार की ओर बाइक में आर रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे दीपक लोबियाल 19 निवासी खरई बागेश्वर की बाइक उससे टकरा गई। दुर्घटना में तीन घायल हो गए। दुर्घटना स्थल पर मौजूद प्रकाश गोस्वामी और कस्बे लोग घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बैजनाथ ले गए। गंभीर घायल दीपक लोबियाल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर अल्मोड़ा भेजा गया है। बताया गया है कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना होता तो अधिक नुकसान हो सकता था।