बागेश्वर: पिंडारी ग्लेशियर के हिमस्खलन में फंसे 14 ट्रैकर्स, सकुशल किया रेस्क्यू

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर में 14 ट्रैकर फंस गये थे। जिसमें 13 विदेशी ट्रैकर है।

सभी ट्रैकरों का सकुशल रेस्क्यू किया

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व 20 अप्रैल की रात्रि पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से ग्लेशियर पर प्रशिक्षण के लिए 14 ट्रैकर (13 विदेशी व 01 भारतीय) के फंस गये थे। इस संबंध में सूचना मिलने पर स्थानीय शासन व प्रशासन ट्रैकरों की सुरक्षा व रेस्क्यू के लिए टीम सक्रिय हुई। जिसके बाद उच्चाधिकारियों की ओर से ट्रैकरों की सहायता के लिए अपने-अपने विभाग से मेडिकल किट, एम्बुलेंस, चिकित्सक टीम, खान पान व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिये गये। वहीं एसडीआरएफ टीम सभी ट्रैकर्स को सकुशल रेस्क्यू कर द्वारी लेकर आ गई है। बताया गया है कि वे सभी स्वस्थ हैं। कल सुबह वे सभी खाती के लिए रवाना होंगे।