बागेश्वर: डीएम ने गेहूं क्राप कटिंग का किया निरीक्षण, जानें फसल कटाई का मुख्य उद्देश्य

बागेश्वर से जुड़ी खबर है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आज शुक्रवार को राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र के ग्राम बिलखेत में गेहूं क्राप कटिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत निवासी किसान जैत सिंह के चयनित खेत में निर्धारित 30 वर्ग मी0 का प्लाट बनाकर फसल गेहूं की कटिंग की गयी। फसल कटाई का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2022-23 में गेहूं की औसतन उपज का अनुमान लगाना है।

जानें

वर्तमान मौसम रवि-2023 में शासन द्वारा फसल गेहूं पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है। बीमित किए गए किसानों को फसल क्षति होने पर बीमा की धनराशि का भुगतान फसल उत्पादन के आधार पर किया जाता है। क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही प्राप्त पैदावार के आंकड़ों से ही फसलों की क्षति का आंकलन किया जाता है। निर्धारित 30 वर्ग मी0 प्लाट में गेहूं फसल पर कुल 14.200 किलो0 गेहूॅ की (बालिया) उपज प्राप्त हुई। ड्राई रेशियों 56 प्रतिशत लगाने पर कुल शुद्ध उपज (गुहाई के उपरांत ) 7.950 किलो0 प्राप्त होगी।

जानवरों से फसलों को बचाने के लिए घेर-बाड़ का अनुरोध

निरीक्षण के दौरान प्रधान वलना दयाकृष्ण खोलिया ने ग्राम पंचायत में क्षतिग्रस्त पंचायत भवन निर्माण कराने, गैराड़ मोटर मार्ग का विस्तारीकरण, प्राथमिक विद्यालय बिलखेत तक सीसी मार्ग व पुलिया निर्माण कराने, भुय्या गधेरे में पुलिया निर्माण, आगनबाडी बिलखेत व खूना का भवन निर्माण के साथ ही आंगनबाडी बिलखेत में कार्यकत्री तैनाती कराने ,हाईस्कूल गैराड का उच्चीकरण कराने, प्राथमिक विद्यालय बिलखेत में स्थायी अध्यापक नियुक्त कराने, वलना क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र स्वीकृत कराने सहित जंगली जानवरों से फसल नुकसान बचाने के लिए घेर-बाड़ कराने का अनुरोध किया।

यह लोग रहें मौजूद

इस दौरान अपर संख्याधिकारी विनोद किस्वाण, राजस्व उपनिरीक्षण, ग्राम प्रधान दयाकृष्ण खोलिया सहित किसान मौजूद रहें।