बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला का अत्यधिक रक्तस्राव हो गया, इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
दिया रक्तदान, बचाई जान
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नई बस्ती चौरासी निवासी तारा देवी की प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण तबीयत बिगड़ने लगी। वहीं जानकारी मिलने पर रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक ने लोगों से रक्तदान को लेकर संपर्क किया। खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी और सहायक खंड विकास अधिकारी बसंत बल्लभ जोशी ने वहां पहुंचकर रक्तदान कर महिला को नया जीवन दिया। जिसके बाद परिजनों ने उनका आभार जताया।