बागेश्वर: बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस के आपत्तिजनक बयान पर फूंका पुतला

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए एक बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला दहन किया। इस तरह की बयानबाजी से बाज आने की नसीहत दी है। संगठन से जुड़े लोग शनिवार को एसबीआई तिराहे पर पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने जल्द माफी नहीं मांगी तो उग्र आंदोलन को होंगे बाध्य

यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में एक बयान में कहा कि बजरंग दल एक इस्लामिक संगठन है, जबकि पूरा विश्व जानता है कि उनका संगठन हिंदू संगठन है जो धर्म की रक्षा के लिए बना है। कोरोना काल में उनके कार्यकर्ताओं ने उन लोगों तक राशन पहुंचाया जो शिविरों में फंसे थे। रक्तदान कर कई लोगों की जान बचाई थी। ऐसे संगठन को आतंकवादी संगठन से जोड़ना निंदनीय है। इस बयानबाजी पर कांग्रेस ने यदि जल्द माफी नहीं मांगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

मौजूद रहे

इस मौके पर कैलाश गड़िया, शेर सिंह मलड़ा, दरबान सिंह धपोला, पूरन सिंह, सुंदर किरमोलिया आदि मौजूद रहे।