बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के विख्यात धार्मिक स्थल शिखर पर्वत पर स्थित मूलनारायण मंदिर, किलपारा के अलखनाथ मंदिर, कांडा के शिव मंदिर शिव गुफा, दोफाड़ के नंदी देवी मंदिर के साथ ही सात धार्मिक स्थल पर्यटन सर्किट से जुड़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा-
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। जिसके बाद उनकी घोषणा के अनुरूप इन धार्मिक स्थलों को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश के संस्कृति विभाग ने इन मंदिरों को पर्यटन सर्किट से जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेदारी ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) को सौंपी है। आरडब्ल्यूडी ने मंदिरों का आगणन बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह मंदिर शामिल-
जिसमू मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021 में शिखर मूलनारायण मंदिर, किलपारा के अलखनाथ मंदिर, कांडा के शिव मंदिर शिव गुफा, दोफाड़ के नंदी देवी मंदिर, भनार के बज्यैण मंदिर, कांडा के सिमकुनाघटवरिया मंदिर, ढाईईजर के बज्यैण मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़कर विकसित करने की घोषणा की थी।