बागेश्वर: 12 साल के हरीश कोरंगा ने कचरे से बनाई जेसीबी, वायरल‌‌ हो रहा विडियो

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां के 12 साल के हरीश कोरंगा ने अद्भुत कारनामा किया है। जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है।

बनाई जेसीबी-

कपकोट के दूरस्थ और दुर्गम गांव में रहने वाले 12 साल के हरीश कोरंगा ने कुछ ही समय में घरेलू सामग्री, बेकार मेडिकल इंजेक्शन, कॉपियों के गत्ते, पेटी, आइसक्रीम की डंडियों से हाइड्रोलिक पद्धति पर आधारित ऐसी जेसीबी मशीन बना दी कि देखने वाला हर व्यक्ति दांतों तले उंगलिया दबाने को विवश हो गया। रद्दी सामान से बनाई गई जेसीबी अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक सीख बनी हुई है।

वायरल‌‌ हो रहा विडियो-

हरीश के जेसीबी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफ़ी वायरल हो रहा है। हरीश ने बताया कि वह बचपन से ही तकनीकी में रूचि रखता है। पिता को जेसीबी चलाता देख जेसीबी में उसकी भी दिलचस्पी बढ़ी।‌वह बताता है कि घरेलू सामग्री की मदद से ही उसने हाइड्रोलिक ट्रिक पर वैसी ही जेसीबी बनाने की कल्पना की। हरीश का विडियो काफी वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है।