बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कोविड उपनल कर्मियों का अपनी मांगों को लेकर धरना जारी है। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग में सेवा विस्तार की मांग के लिए कोविड उपनल कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया।
मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी-
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए एनएचएम के तहत जिले के 113 उपनल कर्मियों को फार्मासिस्ट, एएनएम, डाटा इंट्री ऑपरेटर, तकनीशियन, पर्यावरण मित्र, वार्ड ब्वाय के पदों पर नियुक्ति दी थी। दो साल की सेवा के बाद 31 मार्च को उपनल कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई। आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि हम लोग एक अप्रैल से बेमियादी आंदोलन पर हैं। कर्मचारियों ने जल्द सेवा विस्तार या समायोजन की मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
यह लोग रहें मौजूद-
इस दौरान संजय कनौजिया, सुरेंद्र चंद्र, बलवंत सिंह, खीम गिरी, हरीश गिरी, मेघा परिहार, पूजा कनौजिया, रितू कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।