बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि विज्ञान की पढ़ाई सिर्फ अंग्रेजी में होने से हिंदी भाषी छात्रों के लिए मुश्किल हो रही है।
हिंदी में हो विज्ञान की पढ़ाई-
जिस वजह से विज्ञान वर्ग की पढ़ाई करने की चाह रखने वाले छात्र संस्कृत की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके लिए सरकार से मांग उठाई गई है कि विज्ञान की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी कराने का निर्णय लिया जाए। जिससे छात्रों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।