बागेश्वर: नाबालिग की होनी थी शादी, इस दिन आनी थी बारात, वन स्टॉप सेंटर ने रूकवाई, जानें

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस व वन स्टॉप सेंटर ने नाबालिग की शादी रुकवाई है।

6 जून को आनी थी बारात-

जानकारी के अनुसार वन स्टॉप सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि काफलीगैर तहसील के पास एक गांव में नाबालिग की शादी 6 जून को तय हो गई है। जिस पर परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं सूचना के बाद ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस, वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी, अधिवक्ता व काउंसलर गांव पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने शिकायत की जांच की। लड़की के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की, जिसमें लड़की 17 साल की निकली।‌ जिसके बाद जांच टीम ने नाबालिग के परिजनों को समझाया कि नाबालिग की शादी करवाना कानूनन जुर्म है। इसमें परिजनों के खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान हैं। इसके बाद टीम द्वारा परिजनों से शपथ पत्र भरवाया गया। जिसके बाद लड़की की होने ‌वाली शादी रोक दी गई है।