बागेश्वर: अधिक रॉयल्टी वसूले जाने से नाराज़ ठेकेदारों ने सीएम को भेजा ज्ञापन, की यह मांग

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पांच गुना अधिक रॉयल्टी वसूले जाने से ठेकेदारों में नाराजगी बनी हुई है।

मांग नहीं होने पर दी यह चेतावनी-

जिस पर ठेकेदारो ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें रॉयल्टी के शासनादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है। वहीं ठेकेदारों ने सरकार से 10 अगस्त तक सभी समस्याओं का निदान करने की मांग की है। वहीं नियत समय पर समस्याओं का निदान नहीं होने पर फिर से कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन में कहीं यह बात-

जिस पर ठेकेदारों का कहना है कि देयकों से पांच गुना अधिक रॉयल्टी वसूली जा रही है जबकि जिले में ठैकेदारों से जिला खनिज न्यास के तहत 23 प्रतिशत की अतिरिक्त रॉयल्टी काटी जा रही है। रॉयल्टी वसूले जाने से ठेकेदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ठेकेदारों ने रॉयल्टी के शासनादेश को निरस्त करने, ऑनलाइन भुगतान शुरू होने से पूर्व ऑफलाइन भुगतान के दौरान देयकों से काटी गई जमानत राशि का जल्द भुगतान करने और अधीक्षण अभियंता कार्यालय को अविलंब बागेश्वर में स्थापित करने की मांग की।