बागेश्वर: 100 मीटर दौड़ में प्रियांशु, अनीता रही अव्वल

बागेश्व‌र से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां विद्याभारती से संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों की दो दिनी संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

प्रतियोगिता का आयोजन-

जो शनिवार को नुमाइशखेत मैदान में हुआ। जिसमें 100 मीटर दौड़ के शिशु वर्ग में खेती, बाड़ेछीना के प्रियांशु आर्या और कौसानी की अनीता ने बालक और बालिका वर्ग मे पहला स्थान हासिल किया। वहीं बाल वर्ग के बालकों की दौड़ झुपुलचौंरा के जगदीश राणा और सोमेश्वर की भूमिका तिवारी ने जीती। इस प्रतियोगिता में बागेश्वर और अल्मोड़ा संभाग में संचालित विभिन्न विद्यालयों के 275 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें आज चार सितंबर को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता संपन्न होगी।