बागेश्वर: लंपी वायरस की बीमारी: बाहर से आने वाले पशुओं की जिले की सीमा पर होगी चैकिंग

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में लंपी वायरस का कहर‌ बरप रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

डीएम ने दिए निर्देश

वहीं प्रदेश में कई जिलों में गोवंश में लंपी वायरस के लक्षण मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिसके बाद अब डीएम ने जिले में बाहर से लाए जाने वाले पशुओं की सीमा पर चेकिंग की जाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें स्वस्थ होने का प्रमाणपत्र दिखाने के बाद ही पशु को जिले में लाने और परिवहन की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा डीएम ने शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत को बीमारी के संवाहक मक्खी, मच्छरों के उन्मूलन के लिए नियमित रूप से कीटनाशक का छिड़काव और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए हैं।