बागेश्वर: 28 सितंबर को मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 200 खिलाड़ियों का होगा चयन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत जिले में 14 से 23 वर्ष तक के 200 खिलाड़ियों का चयन होने वाला है।

28 सितंबर को किया जाएगा चयन

बताया गया है कि चयन 28 सितंबर से किया जाएगा। इस योजना के तहत 100 बालक और 100 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इस योजना के तहत एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, फुटबाल, बॉस्केटबाल, हॉकी, टेबल टेनिस, कबड्डी आदि खेलों में चयनित खिलाड़ियों को 2,000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए विकासखंड और नगरपालिका क्षेत्र अनुसार चयन तिथि निर्धारित कर दी गई है।

विकासखंड और नगरपालिका क्षेत्र अनुसार चयन तिथि हुई निर्धारित

इस संबंध में प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गुंजन दास ने बताया कि विकासखंड गरुड़ की चयन प्रक्रिया पुरुड़ा खेल मैदान, कपकोट की केदारीबगड़ मैदान और विकासखंड बागेश्वर, नगर पालिका की चयन प्रक्रिया डिग्री कॉलेज के मैदान में होगी। विकासखंडों में 28 सितंबर को अभिलेख सत्यापन, 29 को बालक वर्ग और 30 सितंबर को बालिका वर्ग की चयन प्रक्रिया होगी। नगर पालिका क्षेत्र के लिए तीन अक्तूबर को अभिलेख सत्यापन, चार को बालक वर्ग और पांच अक्तूबर को बालिका वर्ग की चयन प्रक्रिया होगी।