बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के गरूड़ ब्लॉक में पंचायतों के दस रिक्त पदों पर जल्द मतदान होंगे।
दस जनवरी को होंगे मतदान
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड गरुड़ की ग्राम पंचायत दर्शानी में ग्राम प्रधान के रिक्त पद के साथ ही दर्शानी, पाये, सिल्ली और मटेना में ग्राम पंचायत सदस्य के दस रिक्त पदों के लिए 10 जनवरी को मतदान होगा।
12 जनवरी को होगी मतगणना
इस संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अनुराधा पाल ने अवगत कराया है कि रिक्त पदों पर आज 28 और 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 30 दिसंबर को नामांकनपत्रों की जांच होगी। 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक नाम वापसी होगी। उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। 10 जनवरी को मतदान होंगे और 12 जनवरी को मतगणना होगी।