बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में बारिश से एक मकान ध्वस्त हुआ है और सड़कें भी बंद हुई है।
यह सड़कें बंद
मिली जानकारी के अनुसार जिलें में विगत दिनों की बारिश से परेणा निवासी जानकी देवी पत्नी का आवासीय मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भानी-हरसिंग्याबगड़, रमाड़ी-कनौली, उडियारकुड़ी-सन, कपकोट-किरौली, बदियाकोट-बोरबलड़ा, काफलीकमेड़ा, भयूं-गुलेर, नामतीचेटाबगड़ सड़कों पर यातायात बाधित है। जिन्हें खोलने का काम जारी है।