बागेश्वर: लोगों को मिलेगी मुफ्त कानून की जानकारी, रवाना की मोबाइल वैन

तीन दिन तक लोगों को मिलेगी कानून की जानकारी
प्राधिकरण के सचिव ने किया रथ रवाना
बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में कपकोट तहसील के लिए मोबाइल वैन रवाना की गई।

रवाना की मोबाइल वैन

जिसे विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया। न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को कानूनी जानकारी देना उद्देश्य है।

अधिक से अधिक लोग लें इसका लाभ

बताया कि तीन दिनों तक वैन कपकोट तहसील के दूरस्थ क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वीडिओ स्क्रीन व पंपलेट आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी। मंगलवार को वैनकपकोट से कर्मी, बदियाकोट आदि गांवों के भ्रमण करेगी। दूसरे दिन शामा, लीती, जबकि अंतिम दिन सौंग, सूपी आदि गांवों में भ्रमण करेगी। उन्होंने लोगों से लाभ लेने की अपील की है।