बागेश्वर: पिकअप और स्कूटी की भिड़ंत, दो युवक घायल

यहां पिकअप और स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भर्ती किया गया ।

सोमवार को परिजन उसे हल्द्वानी ले गए

धरमघर दुग-नाकुरी क्षेत्र के किरौली गांव के समीप रविवार की देर शाम एक पिकअप और स्कूटी की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एक को रात में ही रेफर कर दिया, जबकि दूसरे की हालत ठीक है। हाथ का ऑपरेशन होना है, इसलिए सोमवार को परिजन उसे हल्द्वानी ले गए।

बागेश्वर से अपने गांव जा रहे थे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचार गांव निवासी कुनाल पांडेय तथा गिरीश पांडेय बागेश्वर से अपने गांव जा रहे थे। किरौली के पास सामने से आ रही पिकअप से उनकी भिडंत हो गई। हादसे में दोनों स्कूटी सवार घायल हो गए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश हरड़िया घटना के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी। इसके बाद 108 के माध्मय से उन्हें जिला अस्प्ताल भर्ती किया।

दूसरे घायल की हालत में सुधार

गिरीश के सिर में अधिक चोट होने के कारण उन्हें रात में ही हल्द्वानी रेफर कर दिया, जबकि दूसरे घायल की हालत में सुधार है। हाथ के पंजे का ऑपरेशन होना है, इसलिए परिजन उसे हल्द्वानी ले गए हैं।