बागेश्वर में पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की कार्यवाही
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने गुरुवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोतवाल कैलाश नेगी के नेतृत्व में पुलिस बुधवार की देर शाम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान द्यांगण-आरे बायपास पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक संख्या यूके-06-बीएच-1767 की तलाशी ली गई। इसमें बैठे युवकों के पास से 430 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों की पहचान केशव पाल पुत्र गुणी राम निवासी वार्ड नंबर दो शिवनगर ट्रांजिट कैंप रुदुपर व लक्षित गोनका पुत्र करण सिंह निवासी मकान नंबर 13 वार्ड नंबर दो मेडिकल गली के पास रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई। न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।