बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है।
भेजा अल्मोड़ा जेल
पुलिस ने बताया कि वारंटी शेर अली पुत्र मोहम्मद यामिन, निवासी राजपुर, थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में 138 एनआई एक्ट अभियोग में मुकदमा दर्ज है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम रोडवेज बस अड्डा बिलौना से गिरफ्तार किया है। जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया और अल्मोड़ा जेल भेजा।