बागेश्वर: गांववासियों की जिंदगी भर की कमाई लेकर पोस्टमास्टर फरार, ग्रामीणों में आक्रोश, उठाई सीबीआई जांच की मांग

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के सिमगढ़ी उपडाकघर में एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। जहां गांव वालों की जिंदगी भर की जमा-पूंजी लेकर पोस्टमास्टर फरार हो गया है।

वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां 1500 से अधिक गांववालों की जिंदगी भर की बचत उनसे छीन गई है। यह घोटाला तब सामने आया, जब सिमगढ़ी उपडाकघर का पोस्ट मास्टर फरार हो गया। जिसके बाद परेशान ग्रामीणों ने अपनी पासबुक चेक कराई तो देखा कि उनके खातों में जमा किए गए लाखों रुपये गायब थे।जिन खातों में लाखों रुपये जमा थे, वे अब कुछ हजार या शून्य बैलेंस दिखा रहे हैं। जिंदगी भर की कमाई छीन जाने से ग्रामीणों में दुखों का पहाड़ टूट गया है। किसी के खाते में 02 लाख, 12 लाख, समेत कई लाखों रूपए लोगों के खाते में थे। जो अब गायब हैं।

ग्रामीणों की जमा-पूंजी छीनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक सिमगढ़ी और आसपास के गांवों के 1500 से अधिक खाताधारक प्रभावित हुए हैं। जिस पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की कुल जमा राशि लगभग ₹2 करोड़ तक हो सकती है‌। वहीं अब पोस्ट ऑफिस का अधिकतर स्टाफ छुट्टी पर है और ग्रामीण अपनी जमा-पूंजी के लिए भटक रहे हैं। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है‌। खाताधारकों का आरोप है कि उन्हें धोखे में रखा गया और उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली गई। स्थानीय पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पोस्टमास्टर की तलाश और जांच की जा रही है।