बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान के साथ ही मतगणना की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतगणना कार्मिकों का जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल की मौजदूगी में प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया।
14 टेबलों में होगी मतगणना
उप निर्वाचन की मतगणना डिग्री कॉलेज में होगी। मतगणना 14 टेबलों में होगी, चार टेबल रिजर्व में लगायी गई है। जिसके लिए 18 मतगणना सुपरवाईजर, 19 मतगणना सहायक व 23 मतदान माईक्रो आब्जर्वर कुल 60 कार्मिक लगाए गए हैं।
कक्षों में लगाए गए हैं बैरिकेडिंग सीसीटीवी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन में मतगणना के लिए दो कक्ष तैयार किए गए हैं।तथा कक्षों में बैरिकेडिंग सीसीटीवी लगाने के साथ ही ऑनलाइन डाटा फिडिंग को इंटरनेट का भी संयोजन किया जाएगा।
मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या आदि मौजूद रहे।