बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जागरूकता कार्यक्रम भी शामिल
जिस पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कार्यक्रम के सफल सम्पादन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल व प्रभारी अधिकारी नामित किए है। जिले में 23 मार्च से बागेश्वर जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में “जन सेवा” थीम पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इन कार्यक्रमों में बहुद्देशीय शिविर, चिकित्सा शिविर और जागरूकता कार्यक्रम शामिल है।
दिए यह निर्देश
जिलाधिकारी ने जन-प्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की भागीदारी से कार्यक्रम को भव्य बनाने पर जोर दिया है। इस सम्बंध में प्रत्येक कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी ने आयोजित शिविरों में कृषि,उद्यान,पशुपालन,मत्स्य,सहकारिता,डेयरी,बाल विकास,उद्योग और नगरपालिका आदि विभागों के लाभार्थियों को चेक,सामग्री और उपकरण वितरित करने के निर्देश दिए है। साथ ही विभागीय और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम स्थलों पर स्टॉल स्थापित करने के निर्देश दिए है।
बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर के लिए तिथिं
जिसमे विधानसभा बागेश्वर में 23 मार्च को नुमाईशखेत मैदान एवं 25 मार्च को कृषि विज्ञान केंद्र,काफलीगैर और 27 मार्च को विकास खंड कार्यालय,गरूड़ एवं 29 मार्च को रा०उ०मा०वि० जखेड़ा में बहुद्देशीय शिविर, चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। उधर विधानसभा कपकोट में 24 मार्च को केदारेश्वर मैदान, 26 मार्च को विवेकानंद विद्या मंदिर, बीसा-रीमा एवं 28 मार्च रा.इ०का० शामा में बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त 22 मार्च को “युवा शक्ति नशा मुक्ति” कार्यक्रम कुमाऊँ केसरी पंडित बद्रीदत्त पांडे परिसर,बागेश्वर में आयोजित किया जाएगा।