बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों हेतु आज जिलाधिकारी कार्यालय बागेश्वर में बैठक आयोजित हुई।
दिए यह सुझाव
जिसमें जनपद के समस्त विभागों के विभागध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। इस बैठक के दौरान राज्य स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं तय समय पर सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए साथ ही नशामुक्ति संकल्प हेतु जन-जागरूकता एवं रैली का आयोजन कराने का सुझाव दिया व जनपद के मुख्य राजकीय भवनों को एल.ई.डी. बल्बों के माध्यम से प्रकाशमान करने के दिशा-निर्देश दिए एवं उत्तराखण्ड राज्य के गठन में शहीद हुए शहीदों को शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।