बागेश्वर: यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ने केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध जताया है।

किया प्रदर्शन

मिली जानकारी के अनुसार जिस पर मंगलवार को  संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने लोनिवि कार्यालय के बाहर बांह में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने की बजाय नई-नई स्कीम लाकर कर्मचारियों को छलने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि यूपीएस के विरोध में कर्मचारी 30 अगस्त तक रोजाना बांंह में काला फीता बांधकर विरोध करेंगे। साथ ही सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। मांग को लेकर जल्द ही आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जाएगी।

रहें मौजूद

इस दौरान पर जय दत्त पांडेय, राजेंद्र सिंह देवली, ममता बिष्ट, दया आनंद सिंह, गोकुल कुमार, भरत सिंह रावत, कमला रावत, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।