बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के जिला अस्पताल के दंत विभाग में रूट कैनाल ट्रीटमैंट की सुविधा शुरू हो गया है।
रूट कैनाल की सुविधा शुरू
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में आधुनिक डेंटल चेयर और आवश्यक उपकरण उपलब्ध हो गये है। इसके बाद रूट कैनाल की सुविधा शुरू हो गई है। इससे जिले के लोगों को संक्रमित दांतों का उपचार कराने के लिए निजी अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जानकारी के अनुसार बताया कि निजी संस्थानों में रूट कैनाल ट्रीटमेंट के लिए 3000 रुपये से अधिक का खर्च आता है। जिला अस्पताल में केवल 750 रुपये में यह उपचार हो रहा है।