बागेश्वर: जल्द होगा जिला अस्पताल परिसर में संचालित आयुर्वेद विभाग के आयुष विंग का जीर्णोद्धार, शासन को भेजी डीपीआर

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में जिला अस्पताल परिसर में संचालित आयुर्वेद विभाग के आयुष विंग का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

होंगे यह कार्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सुधारीकरण की डीपीआर शासन को भेज दी है। जिसके बाद जल्द ही जिला अस्पताल परिसर में संचालित आयुर्वेद विभाग के आयुष विंग में व्यापक सुधार और जीर्णोद्धार का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसमें प्रतीक्षालय क्षेत्र, टाइल्स लगाने और फर्श की मरम्मत का कार्य होना है। साथ ही गेट लगाने का कार्य व परिसर के बरामदे की मरम्मत और पूरे भवन को नया रूप देने के लिए रंग-रोगन का कार्य भी किया जाएगा।