बागेश्वर: ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों का पुनर्गठन एवं परिसीमन किसी भी कार्य दिवस में इन कार्यालयों में देखें जाएंगे

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में
नवगठित एवं पुनर्गठन से प्रभावित ग्राम पंचायतों के प्रोदशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अनन्तिम प्रकाशन करते हुए 4 सिंतबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गयी थी। इस अवधि के दौरान कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। 

दी यह जानकारी

इस संबंध में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि निर्धारित अवधि में कोई आपत्ति प्राप्त न होने के कारण नवगठित एवं पुनर्गठन से प्रभावित ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची तैयार कर जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया गया है। जनपद के शेष ग्राम पंचायतों के क्षेत्र गत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन वर्ष 2019 के अनुसार यथावत रहेंगे। ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों का पुनर्गठन एवं परिसीमन किसी भी कार्य दिवस में संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय के अलावा जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय में देखी जा सकती है।