बागेश्वर: अवरूद्ध होने वाले सड़क मार्गों को ठीक कर यातायात करें बहाल- एडीएम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने सड़क सुरक्षा के संबंध में बैठक ली। बुधवार को जिला सभागार में यह बैठक हुई।

बैठक का आयोजन

जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवरूद्ध होने वाले सड़क मार्गों को तेजी के साथ यातायात के लिए बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील सड़क मार्ग के चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त मशनरी की तैनाती रखी जाए। ताकि सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने पर उसे तत्काल सुचारू करने की कार्रवाई की जा सके।

दिए यह निर्देश

एआरटीओ द्वारा बताया गया कि पुलिस,राजस्व और परिवहन विभाग के संयुक्त चौकिंग अभियान में 859 वाहनों के विभिन्न अभियोगों में चालान किए गए। इसके अतिरिक्त जिले में सड़क मार्ग निर्माण से जुड़े विभागों द्वारा कुल 1576 दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों के चिन्हीकरण किया गया और 505 में सुधार किया गया। अपर जिलाधिकारी ने पुलिस, राजस्व व परिवहन विभाग को संयुक्त अभियान के तहत नियमित चैकिंग करने के निर्देश दिए।

रहें उपस्थित
  
इस बैठक में उप जिलाधिकारी मोनिका,पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी,  परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, सहायक अभियंता लोनिवि विजेंद्र मेहरा सहित समिति के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।