बागेश्वर: भारी बारिश व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए आवासीय मकान, पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। विगत दिनों में हुई लगातार भारी बारिश व अतिवृष्टि से कपकोट विधानसभा के ग्राम पंचायत बड़ी पन्याली में क्षतिग्रस्त आवासीय मकानों व विभिन्न आपदा ग्रस्त स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुक़सान का ज़ायजा लिया।

पीड़ित परिवारों को दैनिक उपयोग के लिए वितरित की राहत सामग्री

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के पीड़ित परिवारों को विस्थापित करने के संबंध में प्रशासन को अतिशीघ्र विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही भारी वर्षा व भूस्खलन से क्षेत्र में हुई क्षति व नुकसान के तत्काल आगणन तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान 4 पीड़ित परिवारों को 5  लाख 1 हजार रुपये (जिनके पूर्ण रूप से मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे) की आर्थिक सहायता प्रदान की साथ ही पीड़ित परिवारों को दैनिक उपयोग के लिए राहत सामग्री वितरित किया।

क्षेत्रवासियों से किया यह निवेदन

आपदा के इस कठिन समय में हम हर समय आपके सहयोग के लिए उपलब्ध है और आपके कष्टों के निवारण के लिए सदैव खड़े है। समस्त क्षेत्रवासियों के निवेदन है कि आपदा के इस कठिन समय में संयम से कार्य करें एवं अनावश्यक रूप से आवाजाही से बचे।

रहें उपस्थित

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, मण्डल अध्यक्ष हरीश कोरंगा, गणेश सुरकाली सहित समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि गण व देवतुल्य जनता उपस्थित रही।