बागेश्वर: रिंकू धपोला स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न, बागेश्वर टीम बनी चैंपियन

वॉलीबाल कमेटी धपोलासेरा के तत्वावधान में रिंकू धपोला स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबला ग्वाड़ी और बागेश्वर की टीम के बीच खेला गया। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बागेश्वर चैंपियन बनीं। जिला पंचायत सदस्य सिमकुना पूजा व भैरूचौबट्टा की सदस्य गोपा धपोला ने विजेता टीम को पुस्कार वितरण किया।

बागेश्वर ने प्रतियोगिता अपने नाम की

धपोलासेरा खेल मैदान में फाइनल मुकाबला बागेश्वर व ग्वाड़ी के मध्य बेस्ट ऑफ थ्री तर्ज पर खेला गया, जिसमें बागेश्वर की टीम ने  बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार सेट जीत लिए और प्रतियोगिता अपने नाम की। प्रतियोगिता का मैन ऑप द सीरीज पुरस्कार सोनू आसवाल, जबकि मैन ऑफ द मैच सौरभ विश्वकर्मा को दिया गया। विजेता दल को आठ हजार की नकद धनराशि व आकर्षक ट्राफी दी गई ।

उपविजेता को चार हजार व ट्राफी दी गई

उपविजेता को चार हजार व ट्राफी दी गई। रैफरी की भूमिका में वीरेंद्र धपोला, योगेश धपोला, स्कोरर इंद्र धपोला ने निभाई। मैच का आंखों देखा हाल पूर्व नगरकोटी ने सुनाया।

12 टीमों ने किया प्रतिभाग

प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि जिपं सदस्य पूर्व प्रमुख गोपा धपोला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कांडा कमस्यार को वॉलीबाल खेल के नाम से भी जाना जाता है। यहां के युवाओं ने हमेशा से भी इस खेल में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं।

मौजूद लोग

इस मौके पर इंद्र धपोला, ग्राम प्रधान उमेश धपोला, पूर्व प्रधान भवान सिंह धपोला, जीवन पांडेय, गणेश सिंह, विक्रम सिंह, मोहन चंदोला, महेश नारायण सिंह, बबलू मटियानी, गोकुल नगरकोटी सहित सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहे।