बागेश्वर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चलाएं कार्यक्रम, विभिन्न क्षेत्रों में दिया जाए प्रशिक्षण- डीएम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में बीते कल मंगलवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित हुई।

की यह चर्चा

इस बैठक में विभागवार संचालित कौशल प्रशिक्षण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण विषयों एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,प्रधानमंत्री कौशल केंद्र और जन शिक्षण संस्थान जैसे कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से चर्चा की गई।

दिए यह निर्देश

बैठक में आईटीआई,पॉलिटेक्निक, उच्च शिक्षा, माध्यमिक, शिक्षा, कृषि,उद्यान,पशुपालन,पर्यटन, उद्योग,दुग्ध और आरसेटी की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। रोजगार प्रयाग पोर्टल,विदेश रोजगार प्रकोष्ठ और एनएसडीसी जॉब एक्स पोर्टल के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई,ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। साथ ही जिलाधिकारी ने स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए ठोस रणनीति बनाने के निर्देश जिला सेवायोजन अधिकारी को दिए।  जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर हेयर सैलून,मोबाइल रिपेयरिंग,योगा वैलनेस आदि क्षेत्र में भी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

रहें उपस्थित

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,सीईओ गजेंद्र सिंह सोन,परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश सिंह रावत,जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह,सीवीओ योगेश भारद्वाज,जिला कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती,निदेशक आरसेटी दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।