बागेश्वर: लगातार बारिश से ग्रामीण सड़क धंसी, फसा वाहन, चालक की सूझबूझ से बची लोगों की जान

बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से नरगवाड़ी व तिलसारी के निकट गागरीगोल की ओर जाने वाले ग्रामीण मार्ग एकाएक धंस गया। जहां सड़क धंसी वहां एक वाहन फंस गया। वाहन में बैठे लोगों की जान सांसत में आ गई।

छह घंटे की मशक्कत के बाद वाहन को निकाला सुरक्षित

चालक ने सूझबूझ कर किसी तरह वाहन को नियंत्रण में रखा और वाहन में बैठे लोग उतर गए। सूचना के बाद दमकल कर्मी व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। छह घंटे की मशक्कत के बाद वाहन को सुरक्षित निकाला।