बागेश्वर: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत बालक बालिकाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह दी जाएगी छात्रवृत्ति, खिलाड़ियों के ट्रायल तिथि से पूर्व सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएं सुनिश्चित -डीएम

बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद में 08 वर्ष से 14 वर्ष तक के चयनित उदीयमान खिलाड़ियों को जनपद में 150 बालक, 150 बालिकाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जायेगी। जिसका चयन ट्रायल 10 जुलाई को सभी न्याय पंचायत स्तर व नगरपंचायत स्तर पर 12 जुलाई विकास खण्ड तथा 13 जुलाई को नगरपालिका स्तर पर तथा जनपद स्तर पर 14 जुलाई को बालिकाओं व 15 जुलाई को बालकों का चयन ट्रायल होगा।

खिलाड़ियों के ट्रायल तिथि से पूर्व सभी व्यवस्थायें कर ली जाएं सुनिश्चित

खिलाड़ियों के चयन को सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर तथा जनपद स्तर पर होने वाले खिलाड़ियों के ट्रायल तिथि से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर खिलाड़ियों के चयन पारदर्शिता हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय, साथ ही वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिये। जनपद स्तर पर खिलाड़ियों के चयन ट्रायल हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठन की गई। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी होंगे जबकि विकास खण्ड व नगरपालिका स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति होगी।

व्यायाम शिक्षक, खेल प्रशिक्षक की तैनाती करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने खेल आयोजन स्थल पर पानी, शौचालय, फ्रस्ट एड व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये साथ ही खिलाड़ियों के प्रत्येक चयन ट्रायल में विशेषज्ञ व्यायाम शिक्षक, खेल प्रशिक्षक की तैनाती करने के निर्देश शिक्षा अधिकारी को दिए।

प्राईवेट स्कूल तथा स्कूल ड्रॉप आउट बच्चे भी कर सकते हैं प्रतिभाग -सीएल वर्मा

खेल अधिकारी सीएल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन चयन ट्रायल में सरकारी, प्राईवेट स्कूल तथा स्कूल ड्रॉप आउट बच्चे प्रतिभाग कर सकते है, विद्यार्थी उत्तराखण्ड का निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर चयनित खिलाड़ी विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग करेंगे तथा विकास खण्ड स्तर पर चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि मौसम के दृष्टिगत तिथियों में बदलाव किया जा सकता है।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उप जिलाधिकारी हरगिरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी कीर्ति वर्मा, अर्जुन सिंह रावत, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका आदि मौजूद रहे।