बागेश्वर: कीचड़ में फिसली स्कूटी, युवक की मौत

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले के कपकोट में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।

सड़क हादसे में मौत

मिली जानकारी के अनुसार विनोद शाही पुत्र रतन सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी गोलना थाना कपकोट जनपद बागेश्वर रात के समय कपकोट से अपने घर गोलना जा रहें थे। तभी रास्ते में स्कूटी किचड़ मे फिसल गई। इस हादसे में विनोद शाही की मृत्यु हो गयी।