बागेश्वर: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत भवन निर्माण के लिए 16 ग्राम पंचायतों का चयन

बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत भवन निर्माण के लिए 16 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। पंचायतीराज निदेशालय ने इन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण के लिए एक सप्ताह के भीतर जमीन की उपलब्धता और निर्माण की तैयारियों की स्थिति की जानकारी मांगी है।

जिले से विकासखंड वार पंचायत भवनों के निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों का चयन कर सूची निदेशालय भेजी गई थी

विधायक सुरेश गढ़िया ने पंचायतीराज के संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी की ओर से जारी पत्र के हवाले से बताया कि जिले से विकासखंड वार पंचायत भवनों के निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों का चयन कर सूची निदेशालय भेजी गई थी। निदेशालय ने बागेश्वर विकासखंड के बोरगांव, बिलौरी, रिखायल, नंदीगांव, सिमतोली दो और जल्थकोट ग्राम पंचायत का चयन किया। कपकोट विकासखंड में तीख, फरसाली पल्ली, शामा, कीमू, हांप्टीकापड़ी, नान कन्यालीकोट, लीती, ठाड़ाईजर, दियाली कुरौली और रंगदेव ग्राम पंचायत चयनित की गई हैं।

निदेशक ने निर्माण संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के दिए निर्देश

संयुक्त निदेशक ने जिला पंचायत राज अधिकारी से एक सप्ताह के भीतर वस्तुस्थिति उपलब्ध कराने के साथ निर्माण संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के भी निर्देश दिए हैं।