बागेश्वर: सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया जाएगा प्रशिक्षित

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में इंडोर स्टेडियम में सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है।

शिविर का शुभारंभ

जिसमें यह शिविर में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित हो रहा है। इसमें जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि 10-16 फरवरी तक खिलाड़ियों को कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।