बागेश्वर: कड़ाके की ठंड का प्रकोप, मौसमी बीमारियों में हो रहा इजाफा

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में कड़ाके की ठंड में तेजी से इजाफा हो रहा है।

ठंड से करें बचाव

ऐसे में मौसमी बीमारियों में इजाफा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में जांच कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इसमें अधिकतर मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस की परेशानी वाले है। सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में औसतन 300 मरीज रोजाना जांच कराने पहुंच रहे हैं। जिस पर मरीजों को चिकित्सक ठंड से बचाव करने, गर्म कपड़े पहनने, खानपान में सावधानी बरतने, बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।