बागेश्वर: जिला अस्पताल में लगेंगे इतने कैमरे, बढ़ेगा इनका दायरा

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के जिला अस्पताल में अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

लगेंगे कैमरे

मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए जगह-जगह कैमरे लगवाने की तैयारी की जा रही है। पहले से ही परिसर में 32 कैमरे लगे हैं। इसमें आठ कैमरे खराब हो गये है। जिसके बाद अब 16 नए कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है।

मिलेगी यह मदद

इस संबंध में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि इन कैमरों से जिला अस्पताल में स्टाफ की उपस्थिति के साथ ही उनकी गतिविधि, सफाई, गार्ड की उपस्थिति, चिकित्सकों का आचरण, परिसर में अवांछित गतिविधियों, संदिग्धों पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी।