बागेश्वर: बारिश के बाद जिले की इतनी सड़के बंद, यातायात प्रभावित

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं बागेश्वर जिले में बारिश के बाद कुछ सड़कों में यातायात प्रभावित हुआ है।

लोग परेशान

मिली जानकारी के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सिमगड़ी, बदियाकोट-बोरबलड़ा, काफलीकमेड़ा, कपकोट-कर्मी, तोली, बघर, सीरी, नामतीचेटाबगड़, भयूं गुलालेर, बागेश्वर-दफौट, चनौली-जैनकरास, गरुड़-फल्यांटी, जिंतोली-सिलखन्यारी मार्ग मलबा आया है। जिससे यातायात प्रभावित है।