बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में भारत निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम निर्धारित किया है।
दी यह पूरी जानकारी
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एनएस नबियाल ने जानकारी दी। बताया कि अगस्त से 18 अक्तूबर तक बीएलओं के माध्यम से घर-घर सत्यापन का कार्य चलेगा। मतदाता सूची में विसंगतियों को दूर करना, मतदेय स्थलों अनुभागों का पुननिर्धारण का कार्य एवं कन्ट्रोल टेबल को अद्यत किया जाएगा। वहीं 29 अक्तूबर को नामावली का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक दावे, आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि होगी। 09 व 10 नवंबर और 23 व 24 नवंबर को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई हैं। 24 दिंसबर को दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण होगा। इसके बाद छह जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा। 20 अगस्त से घर-घर सत्यापन, मतदेय, स्थलों अनुभागों (ग्राम, गली-मुहल्लों वार्ड आदि) का पुनर्निर्धारण, पुनर्सीमांकन व पुनर्व्यवस्थापन होाग। यदि किसी अर्ह नागरिक का नाम वर्तमान निर्वाचक नामावली में एक ही मतदेय स्थल पर एक से अधिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावाली में पंजीकृत है, ऐसे किसी भी निर्वाचक का नाम किसी एक मतदेय स्थल, एक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से नियमानुसार हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। सुझाव एवं प्रस्ताव संबंधित तहसीलदार, उप जिलाधिकारी अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी को 10 सितम्बर तक देना होगा।